5 देश जहां आप आराम से नौकरी कर सकते हैं

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब एक बार फिर से आप सब का स्वागत है आपके अपनी website websolve.in मैं दोस्तों अच्छे से पढ़ाई अच्छी सी नौकरी बगल में छोकरी और लाइफ सेट यह moto लगभग हर युवा का होता है लेकिन कई बार युवाओं को निराशा हाथ लगती है क्योंकि उन्हें उनकी एजुकेशन के हिसाब से मनचाही जॉब नहीं मिल पाती जिस वजह से वह निराश हो जाते हैं लेकिन अब आपको मायूस निराश और सुस्त होने की बिलकुल जरुरत नहीं क्युकी आज हम आपके लिए दुनिया के 5 ऐसे देश लेकर आए है जहा कद्दू काटता है और सब में बटता है बोले यहां नौकरी सबसे ज्यादा है और सबके लिए लेकिन इन देशों में कौन कौन से देश शामिल है चलिए विस्तार से समझते हैं

1. (UAE) United Arab Emirate

दुनिया में सबसे ज्यादा जॉब देने वाला या जॉब करने के मामले में जो देश युवाओं को Attract करता है वह है संयुक्त अरब अमीरात UAE आप तो जानते ही हैं यह देश दिन व दिन कैसे तरक्की कि सीडीओ पर चढ़ते चला जा रहा है यही वजह है कि संयुक्त अरब अमीरात 1970 और 1980 के दशक Gulf War के बाद से विदेशो में रहने और काम करने की इच्छा रखने वाले युवा खासकर इंडियन के लिए टॉप देश बना हुआ है उस जमाने में सभी तरह के भारतीय जो काम करने की इच्छुक हुआ करते थे सऊदी अरब में अपनी किस्मत की तलाश में जाते थे और आज भी यह सिलसिला जारी है

संयुक्त अरब अमीरात मैं सात अलग अलग अमीरात शामिल है Abu Dhabi इसकी राजधानी है Dubai Economic Center बाकी पांच अमीरात है  Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah and Fujairah संयुक्त अरब अमीरात में जिस सेक्टर में नौकरियां सबसे ज्यादा मिलती हैं वह है पेट्रोलियम सेक्टर क्योंकि आप तो जानते ही हैं की तेल उत्पादन के मामले में UAE काफी आगे है और अब तो यह देश Tourism sector मैं भी दुगनी तेजी से दौड़ लगा रहा है

वही यहां रहने की बात की जाए तो रहने के हिसाब से भी यह देश काफी  सुरक्षित माना जाता है इस देश में क्राइम रेट काफी कम और खुशहाली काफी ज्यादा है आज के टाइम में कई Indians आपको देखने को मिलेंगे जो UAE में रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं UAE वह देश है जो सभी Skilled भारतीयों को आने और देश के विकास मैं भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है इसके अलावा UAE भारतीयों को काफी आसानी से Visit Business और Work Visa भी प्रोवाइड करवाता है

2. Qatar

जी हां दोस्तों इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जो देश है वह है Qatar यह वो देश है जहां बेहद खूबसूरती है बल्कि दुनिया में अमीरी के मामले में पहले नंबर पर है बीते कई सालों से Qatar दुनिया का सबसे अमीर देश बना बैठा है हाथ के अंगूठे जैसी आकृति वाला प्राय द्वितीय देश Qatar फारस की खाड़ी में मौजूद है समंदर में मौजूद प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार के दम पर यह दुनिया में प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो गया है इस पैसे ने इसे अरब जगत के सबसे जाने माने पहचाने सेटेलाइट न्यूज़ चैनल al jazeera को खड़ा करने के साथ ही अमेरिकी सैनिकों के एक बड़े सैन्य अड्डे के निर्माण करने में भी मदद की है

जिसका इस्तेमाल तालिबान के साथ बातचीत में हो रहा है आपको बता दें कि 1,16,799 अमेरिकी Dollars की GNI ( Gross National Income ) के साथ Qatar भारतीयों के रहने और काम करने के लिए सबसे अच्छे देशो की लिस्ट में टॉप पर है Qatar और इंडिया के रिलेशन भी काफी सुलझे हुए हैं दोनों देश समय समय पर एक दूसरे की मदद और सलाह मशवरा करते हैं वास्तव में देखें तो Qatar की जितनी आबादी है उसका एक बड़ा हिस्सा indian immigrants का देखने को मिलता है यहां आबादी में सिर्फ 10% लोग ही Qatar के मूल निवासी हैं

जबकि लगभग 88% आबादी बाहरी देशों से आकर यहां काम करती है आज के टाइम में लगभग 7 लाख भारतीय Qatar में काम करते हैं लेकिन इस देश में नौकरी पाना आसान नहीं क्योंकि अरब देशो की नीतियां यह पक्का करती हैं कि सभी नौकरियां wall educated और प्रतिभावान लोगों को ही मिले चाहे वह है इंडिया से हो या किसी और दूसरे देश से मतलब Qatar टैलेंट की कदर करता है चाय पानी पर विश्वास नहीं करता इसीलिए यह आजकल युवाओं का ड्रीम देश मतलब ड्रीम कंट्री बना हुआ है

3. Canada

Jobs के मामले में तीसरे नंबर पर जिस देश का नाम आता है वह है बेहद खूबसूरत और Attractive Canada क्योंकि यह वह देश है जहां लगभग हर भारतीय जाना चाहता है या जाने का सपना देखता है canada को Mini Punjab भी कहा जाता है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा भारत के पंजाब के लोग पहुंचते हैं कनाडा में आधे से ज्यादा भारतीय छात्र एजुकेशन के लिए पहुंचते हैं वही युवा नौकरी और सुनहरे भविष्य की तलाश में canada का रुख करते हैं canada रहने और खाने के मामले में काफी सही देश है हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो canada में भारतीय अप्रवासी यानी इंडियन सिटीजंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

इसकी पीछे कई कारण भी है जिनमें से पहला कारण है यहां का एजुकेशन सिस्टम आपको यकीन नहीं होगा लेकिन canada बाहर से आए युवाओं को शिक्षा में बहुत हेल्प करता है उन्हें स्कॉलरशिप देने के साथ साथ पढ़ाई के साथ नौकरी करने की भी इजाजत देती है ताकि पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकें canada मैं Job Opportunites इतनी रहती है कि यहां की सरकार युवाओं को canada आने पर कई तरह के offers के साथ साथ easily visa जैसे work visa प्रोवाइड भी करती है ताकि उन्हें canada तक पहुंचने मैं किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो आज के टाइम में canada हर भारतीय की पहली पसंद है

4. Brazil

खूबसूरत Attractive खुली वादियों और ऊंची ऊंची इमारतो से भरपूर Brazil भी वह देश है जो युवाओं के भविष्य को बनाने की हर संभव कोशिश करता है यही वजह है कि Higest Jobs के मामले में ब्राजील का नाम दूसरे नंबर पर है हालांकि अभी तक ब्राज़ील जाना किसी भी भारतीय के लिए दूर का सपना हुआ करता था ब्राज़ील तक जाने के लिए दो लंबी उड़ाने तय करनी पड़ती थी लेकिन साल 2019 के अंत में ब्राजील सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए Visa on Arrival जैसी सुविधा देदी Sao Paulo इंडियन राजदूत मिशन के अनुसार Brazil मैं भारतीय मूल के लगभग 10,000 लोग हैं उनमें से ज्यादातर Sao Paulo मैं रहते हैं

इसके अलावा कई भारतीय कंपनियां खासकर pharmaceuticals और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से Brazil में कॉन्ट्रैक्ट शुरू कर रही हैं इससे ब्राजील में काम करने वाले और रहने वाले भारतीयों की संख्या प्रेजेंट आंकड़े से कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी ब्राज़ील के लोग काफी फ्रेंडली और स्वागत करने वाले हैं इसीलिए आप ब्राजील में ठहरने का आनंद उठा सकते हैं

वैसे कम के बदले सैलरी की बात करें तो ब्राजील में आपको अच्छा खासा पैकेज मिल जाएगा बस शर्त यह है कि आपके पास नॉलेज अच्छा खासा होना चाहिए Speaking Skills होनी चाहिए ज्ञान का भंडार होना चाहिए जिस सेक्टर में आप Job चाहते हैं उस सेक्टर के बारे में नॉलेज होना चाहिए ताकि आपका सपना भी पूरा हो सके ब्राजील का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी और कमाल का होता है तो आप ब्राजील में जाकर अपनी मनपसंद लाइफ का लुफ्त उठा सकते हैं

5. America

दुनिया का सबसे विकसित देश amazon google जैसे तमाम multinational company का देश हर मामले में खुद को बेस्ट रखने वाला अमेरिका एक ऐसा देश है जहां हर साल हजारों नहीं लाखों की संख्या में नौकरियां निकलती हैं आप नॉलेज के अच्छे Partner है टैलेंट की आप में कोई कमी नहीं तो आप अमेरिका में आसानी से कम से कम लाख तक की नौकरी तो पा हीं सकते हैं यहां के infrastructure बड़ी बड़ी companies और उनमें जॉब्स का ही नतीजा है जो कुल जनसंख्या के हिसाब से यहां प्रवासी नागरिकों की संख्या 14% है

अमेरिका में बसने वाले अप्रवासी नागरिकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है भारत की कुल 8.17 Lakh Indians इस वक्त अमेरिका में है आंकड़ों के मुताबिक 2016 में अमेरिका की कुल आबादी 4.45 Crore थी जिनमें करीब 800000 प्रवासी बढ़ गए इस हिसाब से एक साल मैं अमेरिका में प्रवासी नागरिकों की संख्या 1.8% बड़ी है यही वजह है अमेरिका को प्रवासी लोगों की धरती भी कहा जाता है

अमेरिका के immigration stady center के अनुसार 1980 में अमेरिका में हर 16 सक्स पर एक व्यक्ति विदेशी था 2010 से 2017 के बीच अमेरिका में 8.30 Lakh भारतीय बड़े हैं इस वक्त अमेरिका में 6.77 Lakh Chineess 4 लाख लोग पाकिस्तान से और 2.83 lakh Dominicans राज्य से हैं अगर यह बढ़ोतरी परसेंटेज के हिसाब से देखा जाए तो नेपाल इस मामले में सबसे आगे है क्योंकि 2010 से 2017 तक अमेरिका में 1.52 लाख नेपाली बड़े हैं जिनमें 120% का इजाफा हुआ है immigration stady center के मुताबिक अमेरिका मैं इस वक्त 95 lakh अप्रवासी नागरिक है वही 2010 से 2017 तक 46 लाख विदेशी बड़े हैं इन आंकड़ों से तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अमेरिका में दूसरे देशों से आने वाले लोगों की संख्या कितनी ज्यादा है लेकिन खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग जॉब्स के लिए यहां आते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *