दोस्तों गुजरात की गिनती भारत के सबसे विकसित और समृद्ध राज्यों में की जाती है यू तो गुजरात के हर शहर की अपनी एक अलग पहचान है लेकिन गुजरात के दो Best Cities की बात की जाए तो उनमें अहमदाबाद और सूरत का नाम सबसे पहले लिया जाता है अहमदाबाद के बारे में आज कौन नहीं जानता पिछले दो दशक में अहमदाबाद ने जिस तेजी से तरक्की की है वह किसी मिशाल से कम नहीं है वही सूरत को fastest growing cities की सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है और साथ ही स्वच्छता के मामले सूरत भारत का तीसरा सबसे साफ शहर माना गया है
अहमदाबाद और सूरत दोनों ही अपनी textile industry के लिए प्रसिद्ध है यह दोनों ही शहर गुजरात के प्रमुख कमर्शियल इंडस्ट्रियल और इकोनामिक हब के रूप में जाने जाते हैं ना सिर्फ गुजरात की बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था में सूरत और अहमदाबाद का योगदान महत्वपूर्ण है रहने के लिहाज़ से भी सूरत और अहमदाबाद की गिनती भारत के बेस्ट सिटीज में की जाती है लेकिन अगर इन दोनों शहरों को तराजू के पडले में आमने सामने रखकर तोला जाए तो कौन सा शहर ज्यादा बेहतर नजर आता है आज किस इस पोस्ट में हम सूरत और अहमदाबाद शहर का कंपैरिजन करेंगे और जानेंगे दोस्तों की आखिर कौन सा शहर ज्यादा बेहतर है
Population of Ahemdabad and Surat
अहमदाबाद गुजरात का सबसे प्रमुख और सबसे बड़ा शहर है इस शहर की कुल आबादी 84 लाख के आसपास है तो वही अहमदाबाद के पास सूरत गुजरात राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और सूरत की जनसंख्या 75 लाख के आसपास है सूरत भारत का आठवां सबसे बड़ा राज्य भी है एरिया की बात करें तो अहमदाबाद सिटी का क्षेत्रफल 505 वर्ग किलोमीटर है और सूरत का क्षेत्रफल अहमदाबाद से थोड़ा कम नजर आता है सूरत शहर 474 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है इन दोनों ही शहरों में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म के लोग रहते हैं और इस्लाम धर्म दूसरा सबसे बड़ा इस्लाम धर्म है अहमदाबाद में 83% हिंदू 14% मुस्लिम 2.5% जैन समुदाय के लोग रहते हैं
वही सूरत में हिंदुओं का आंकड़ा 85% है और मुस्लिम की जनसंख्या 11% है सूरत में भी 2.5% जैन समुदाय के लोग रहते हैं इनके अलावा दोनों ही राज्यों में पारसी ईसाई और सिख धर्म के लोग भी रहते हैं दोस्तों जब भी दो जगह की तुलना की जाती है तो उनमें जीडीपी का कंपैरिजन करना भी जरूरी होता है क्योंकि पीडीपी और इकोनॉमी के आधार पर ही यह तय किया जा सकता है कि कौन सा शहर ज्यादा बेहतर और समृद्ध है अहमदाबाद की कुल GDP 68 Billion Dollers है तो वही सूरत शहर की GDP 60 Billion Dollers के आसपास है
अहमदाबाद में सूरत के मुकाबले आपको थोड़ी ज्यादा महंगाई देखने को मिलेगी अहमदाबाद भारत में cost of living के हिसाब से भारत में 10 वे स्थान पर आता है तो वही सूची में सूरत की रैंक 25th है अहमदाबाद में कमरे का रेंट सूरत के मुकाबले 40% से 50% तक ज्यादा है हालांकि घर का किराया Locality and area पर भी निर्भर करता है किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना अहमदाबाद में सूरत के मुकाबले 18% तक महंगा पड़ सकता है वैसे तो सूरत और अहमदाबाद में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन दोनों को आपस में कंपैरिजन करने पर अहमदाबाद की ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट सूरत से 20% तक ज्यादा नजर आती है
History Of Ahemdabad and Surat
चलिए दोनों शहरों की हिस्ट्री के बारे मैं आपको बता देता हूं आज से लगभग 1000 साल पहले अहमदाबाद शहर की स्थापना हुई थी और इसे कर्णावती के नाम से जाना जाता था यह नाम मेवाड़ की रानी और राणा सांगा की पत्नी रानी कर्णावती के नाम पर रखा गया था लेकिन 1411 में सुल्तान अहमद शाह ने इसका नाम बदलकर अपने नाम पर अहमदाबाद कर दिया 1 मई 1960 को गुजरात की स्थापना के बाद अहमदाबाद को ही गुजरात की राजधानी बनाया गया लेकिन 1970 में राजधानी को गांधी नगर शिफ्ट कर दिया गया गुजरात हाई कोर्ट का मुख्यालय आज भी अहमदाबाद में स्थित है
वहीं दूसरी ओर सूरत शहर खंभात की खाड़ी के किनारे बसा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत शहर है इस शहर का इतिहास भी हजारों साल पुराना माना जाता है 16 वी शताब्दी की शुरुआत में पुर्तगालियों ने इस शहर पर कब्जा कर लिया और इसका इस्तेमाल प्रमुख बंदरगाह के तौर पर किया जाने लगा कहा जाता है सन 1559 और 1560 ई के आसपास चंगेज़ खान भी सूरत शहर आया था क्योंकि व्यापार की दृष्टि से यह शहर उसे परफेक्ट जगह लगी थी लेकिन पुर्तगाली गवर्नर ने चंगेज़ खान के मंसूबो को कामयाब नहीं होने दिया
Education & Literacy Rate
अहमदाबाद और सूरत दोनों ही शहर दोस्तों आज शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से तरक्की कर रहे हैं इन दोनों शहरों में कई प्रमुख शिक्षा संस्थान Colleges and Universities देखने को मिलेंगे और यही कारण है कि आज अहमदाबाद और सूरत का Literacy Rate भारत में Avrage Literacy Rate से काफी बेहतर नजर आता है अहमदाबाद का Literacy Rate 89% तक पहुंच गया है सूरत इस मामले में अहमदाबाद से थोड़ा पीछे नजर आता है सूरत का लिटरेसी रेट 87% के आसपास है अहमदाबाद और सूरत पूरे गुजरात में Education Hub के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं
IIM Ahemdabad के बारे में दोस्तों आपने सुना ही होगा इसके अलावा St. Xavier’s College Shri HK College gujrat PG medical college and national institute of pharmaceutical education and research center जैसे कई शिक्षण संस्थान अहमदाबाद में मौजूद है जहाँ हर साल हजारों की संख्या में युवा शिक्षा प्राप्त करते हैं अहमदाबाद शहर में भारत की दो प्रमुख Pharmaceutical Company Zydus Cadila and Torrent Pharmaceuticals के Headquarters भी स्थित है
अब बात करें सूरत की तो यहां पर Goverment Medical College Sardar Vallabhbhai Patel National Institute of Technology Bhagwan Mahavir University and AURO University Indian Institute of Information Technology जैसे अनेकों प्रमुख Colleges and Universities मौजूद है सूरत और इसके आसपास के इलाकों में कई Diploma Courses भी चलाये जा रहे हैं जिससे डायमंड की कटिंग और पॉलिशिंग में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिल सके
Speciality
दोस्तों अहमदाबाद और सूरत शहर दोनों ही कई मायनो में काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय है अहमदाबाद को उसकी Textile Industry के कारण Manchester of India कहा जाता है यह भारत का पहला शहर है जिसे यूनेस्को ने विश्व ऐतिहासिक धरोहर की सूची में शामिल किया है अहमदाबाद की गिनती भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में की जाती है अहमदाबाद शहर के चारों तरफ चार बड़े दरवाजे बने हुए हैं इसके जरिए ही आप अहमदाबाद में प्रवेश करेंगे अहमदाबाद को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि के रूप में भी जाना जाता है गांधी जी ने अपने जीवन के कई साल यही पर व्यतीत किए थे जिस आश्रम में गांधी जी रहते थे उसे साबरमती आश्रम या गांधी आश्रम के नाम से जाना जाता है
पूरे एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल अहमदाबाद सिविल अस्पताल भी इसी शहर में बना हुआ है इतना ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी अहमदाबाद में स्थित है सूरत को दुनिया भर में डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है आज के समय में विश्व के 90% हीरो की कटिंग और पॉलिशिंग का काम सूरत में ही किया जाता है और सूरत से हीरा तैयार होने के बाद दुनिया भर में इसका एक्सपोर्ट किया जाता है इसके अलावा सूरत को silk city bridge city and sub city के नाम से भी जाना जाता है
7,50,000 लाख से ज्यादा Looms सूरत में कार्यरत है और 450 से ज्यादा Textile Processing Unite भी यहां पर लगी हुई है सूरत के सिल्क की साड़ी के डिमांड पूरे देश में है सूरत की Bardoli Sugar Factory पूरे एशिया की सबसे बड़ी शुगर फैक्ट्री मानी जाती है सूरत भारत का पहला ऐसा शहर है जहां पर सुरक्षा के लिहाज़ से पहली बार सड़कों पर CCTV Camera लगाने की शुरुआत की गई थी सूरत के बारे में दोस्तों आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस शहर की नाली में भी हीरो के टुकड़े बहते हैं दरअसल कटिंग एंड पॉलिशिंग के दौरान कई बार हीरे का चूरा जो बच जाता है वह waste material के साथ नाली मैं वहा दिया जाता है