नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आज के ब्लॉक में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि क्या हम अपने Taxes Credit Card के Throw Pay कर सकते हैं तो हां मैं आपको बता दूं कि आप अपने Credit Card के Throw Income Tax भी Pay कर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम यही discurse करेंगे कि आप कौन कौन से Government Payment Credit Card के Throw Pay कर सकते हैं और कौन से Credit Card Most Rewording होंगे इस Catergory पर तो चलिए स्टार्ट करते हैं
तो पहले बात करते हैं कि आप कौन कौन सी Government Payment को Credit Card के Throw Pay कर सकते हैं तो Government Payment जैसे की
1. Income Tax Payment
2. Stamp Duty Payment
3. Document Registration Payment
4. Property Tax Payment
5. NPS (National Pensions System ) Tier 1 Payment
इन सबकी Payments आप अपने Credit Card से कर सकते हैं ध्यान रखें कि सिर्फ NPS Tier 1 की Payment आप अपने Credit कार्ड के Throw कर सकते है Tier 2 की Payment Credit Card से Allow नहीं है एक और चीज का ध्यान रखें कि सभी Government Payment पर एक Convenience fee Charge होती है जो की 0.5% से 1% की रेंज में Genrally आती है अब क्योंकि यह Charges लगते है तो क्या यह पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी चाहिए या नहीं
तो इसका जवाब डिपेंड करेगा कि यह पेमेंट करने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर आपको Net Return कितना मिल रहा है Convenience fee को कंसीडर करने के बाद अगर आपका रिटर्न पॉजिटिव है तो आप डेफिनिटी कार्ड से यह पेमेंट करें even अगर आपका रिटर्न 0 भी है तब भी आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि आपको At least Free Credit Period तो मिल ही रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम यह देखेंगे कि कौन से ऐसे कार्ड हैं जिनको आप गवर्नमेंट पेमेंट के लिए use कर सकते हैं
हम सिर्फ ऐसे ही कार्ड को कंसीडर कर रहे हैं जिनमें Minium 1% Return मिलता हो यानी अगर Total Convenience fee Including GST 1% भी हो तो at least आपका कोई loss ना हो इस डिस्कशन में हमने American Express Bank और HDFC Bank के Cards को Exclude किया है Because American Express के Cards Generally इन पेमेंट्स के लिए Supported नहीं होते हैं और HDFC Bank के Cards पर आपको इन पेमेंट पर कोई भी Rewards Points and Cashback नहीं मिलते हैं तो हम स्टार्ट करते हैं Entry Lavel 2 में Dreams Category के साथ
1. ICICI Amazon Pay Credit Card
पहला कार्ड जो इस लिस्ट में है वह है Amazon Pay ICICI Card इस कार्ड पर आपको 1% Cashback on Government Payment पर मिल जाता है जिससे आपको at least कोई नुकसान नहीं होता तो आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन के लिए
2. Axis Ace Credit Card
Axis Aec Card हमारे हिसाब से यह one of the Best कार्ड है इस कार्ड पर आपको 2% कैशबैक मिल जाता है इन पेमेंट्स पर और app search कैश बैक पर Upper Limit भी नहीं है even Axis Airtel and Axis Freecharge Plus cards को कंसीडर कर सकते हैं गवर्नमेंट पेमेंट के लिए
अब बात करते हैं IDFC cards की अगर इन कार्ड पर आप 10x Reword का threshold कर चुके हो तो IDFC के cards पर Government Payments करने पर आपको ठीक रिटर्न मिल सकता है
1. IDFC Millennia and Classic Credit Card
IDFC Millennia and Classic card पर 1 महीने में 20000 रुपए का खर्चा करने के बाद आपको 10x यानी की हर 150 रुपए के खर्चे पर 10 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं और यह Reward Points आप Brand Voucher मैं redeem कर सकते हैं और आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट की value 25 पैसा की मिलेगी जिससे आपका रिटर्न 1.67% हो जाता है
2. IDFC Select Credit Card
IDFC Select कार्ड की बात करें तो एक महीने में 25000 rupay का खर्चा करने के बाद आपको 10x यानी कि हर 125 रुपए के खर्चे पर 10 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं जिससे आपका रिटर्न 2% हो जाता है
3. IDFC Wealth Credit Card
IDFC Wealth कार्ड की बात करें तो 1 महीने मै 30000 रुपए का खर्चा करने के बाद आपको 10x यानी कि हर 100 रुपए के खर्चे पर 10 Reward Points मिलते हैं जिससे आपका रिटर्न 2.5% हो जाता है तो IDFC के Card पर आपको Decent Return मिल जाता है गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन पर अगर आपने already 10x के लिए जो मिनिमम Monthly spend threshold है वह cross कर लिया है तो
4. Standard Chartered Smart Credit Card
Standard Chartered Smart इस कार्ड पर आपको 2% कैशबैक मिलता है Online Payments पर यहां आपको एक महीने में मैक्सिमम 1000 रुपए का कैशबैक मिलता है ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर तो अगर आपने इस कार्ड पर कोई ऑनलाइन स्पेंड नहीं किया है तो आप 1 महीने में 50000 रुपए के Government Payments करने पर 2% कैशबैक earn कर सकते हैं
इन सब कार्ड के बाद अब हम Premium Super Premium and Altra Premium Cards की बात करते हैं
1. Standard Chartered Ultimate Credit Card
Standard Chartered Ultimate कार्ड से जब आप Government Transaction करते हैं तो आपको हर 150 रुपए के खर्चे पर 3 Reward Points मिलते हैं हर Reward Points की Value 1 रुपया होती है अगर आप Brand Voucher के against redeem करते हैं तो आपको 2% का रिटर्न मिल रहा है Government Transaction पर
2. Axis Reserve Credit Card
Axis Reserve card एक Altra Premium Card है इस card पर आपको हर 200 रुपए के खर्चे पर 15 Reward Points मिलते हैं Reward Points को अगर आप Brand Voucher के against redeem करते हैं तो आपको पर Point की Value 20 पैसा मिलती है जिससे आपको Around 1.5% का रिटर्न मिलता है लेकिन अगर आप इन Point को miles मैं कन्वर्ट करते हैं तो आपको पर पॉइंट की वैल्यू अराउंड 80 पैसा मिलती है तो आपको अराउंड 6% का Return मिलेगा इस कार्ड पर miles के form में जो की काफी अच्छा रिटर्न है
3. Axis Magnus Credit Card
Axis Magnus card इस कार्ड पर आपको हर 200 रुपए के खर्चे पर 12 Reward Points मिलते हैं Reward Points को अगर आप Brand Voucher के against redeem करते हैं तो आपको पर पॉइंट की value 20 पैसा मिलती है जिससे आपको अराउंड 1.2% का रिटर्न मिलता है लेकिन अगर आप इन पॉइंट्स को माइल्स में कन्वर्ट करते हैं तो आपको पर Point की Value अराउंड 80 पैसा मिल जाती है तो आपको अराउंड 4.8% का return मिलेगा इस कार्ड पर infact government transaction जो करते हैं वह एक लाख वाले माइलस्टोन में भी कंसीडर की जाती है
Magnus card पर एक महीने में एक लाख रुपए का खर्चा करने पर आपको 25000 Reward Points मिलते हैं तो अगर आपने एक महीने में टैक्स पेमेंट कर दी एक लाख रुपए या उससे ज्यादा की तो आप 30000 Reward Points earn कर लेंगे जिससे आपको 6% का रिटर्न मिल जाता है in the form of brand vaucher and 20% return in the form of travel जो कि बेहतरीन रिटर्न हो जाएगा एक बात का ध्यान रखें की most likely जल्दी आपको गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन पर Axis Reserv and Magnus कार्ड पर Reward Points मिलने बंद हो जाएंगे तो जब तक बेनिफिट मिल रहा है फायदा उठाते रहे
4. Axis Vistara Infinite Credit Card
अगर किसी person को काफी बड़ी पेमेंट करनी है जैसे 6 लख रुपए की तो उसके लिए Axis Vistara Infinite card would be excellance option क्योंकि उसे इस पेमेंट से दो business class ticket मिल जाएंगे और 18000 CB Points एक business class ticket की वैल्यू अगर हम 20000 रुपए माने और 18000 CB पॉइंट्स की वैल्यू अराउंड 15000 रूपए तो इस person को अराउंड 9.2% का return मिल जाएगा infact अगर यह same person one go में 6 लाख rupies की पेमेंट करता है Axis Magnus card से तो 25000 Bonus Points और 36000 Points तो वैसे ही मिल जाएंगे
और यह 61000 points से अराउंड 8% का return मिल जाएगा हमारे openion में अगर आपको काफी बड़ी tax की पेमेंट करनी है तो specially Axis Vistara Infinite card काफी बड़ा ऑप्शन रहेगा तो यह थे गवर्नमेंट ट्रांजैक्शंस के लिए अच्छे कार्ड