नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी इस ब्लागिंग वेबसाइट में दोस्तों आज के इस article में हम बात करने वाले है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित मनगढ़ मंदिर के बारे में कि आप यहां कब जाएं कैसे जाएं यहां रुकने और खाने पीने की क्या क्या सुविधा है और यहां आप दर्शन करने के साथ साथ कहां कहां घूम सकते हैं यह संपूर्ण जानकारी इस article में देने वाले हैं आपको मनगढ़ मंदिर के दर्शन करने और यहां घूमने में कुल कितना खर्चा लग सकता है यह सारी बातें जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
मनगढ़ भक्ति धाम मंदिर
दोस्तों बात करते हैं मनगढ़ मंदिर की Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील अंतर्गत भक्ति धाम मंदिर मनगढ़ नामक गांव में स्थित है जो कि भगवान श्री कृष्णा और देवी राधा रानी के प्रेम को समर्पित है और भक्ति धाम दुनिया का एक ऐसा इकलौता मंदिर है जो कि लोहे के पिल्लर पर नहीं बल्कि ग्रेनाइट के पत्थरों पर खड़ा है और जमीन से लगभग 108 फीट ऊंचे शिखर वाले इस मंदिर के निचले स्तर पर भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी के संग उनके अस्ट सखियों के जीवन का झांकियां के माध्यम से बड़ी सुंदरता के साथ चित्रित किया गया है और यह मंदिर दो चरण में बांटा गया है
जिसमें पहले चरण में भगवान श्री राम सीता और भगवान श्री कृष्ण राधा के साथ उनके बड़े भाई बलराम के जीवन प्रसंगों को चित्रित किया गया है जबकि दूसरे भाग में Maharaj Kripalu Ji के जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है क्योंकि इस मंदिर की नीव 1996 में जगत गुरु श्री कृपालु महाराज जी के द्वारा रखी गई थी जो की 2005 में बनकर पूरी तरह से भक्तों के दर्शन के लिए चालू हो गया और भक्ति धाम मंदिर में भगवान श्री कृष्णा और देवी राधा के प्रेम के जीवन की गतिविधियों को बड़े ही सुंदर झांकी के द्वारा दर्शाया गया है ठीक उसी प्रकार जैसे की वृंदावन में प्रेम मंदिर और बरसाना की कीर्ति मंदिर में प्रस्तुत किया गया है
भक्ति धाम मंदिर के दर्शन करने कब जाए
दोस्तों अब बात करेंगे भक्ति धाम मंदिर के दर्शन करने कब जाए वैसे तो आप यहां पर कभी भी किसी भी समय जा सकते लेकिन यहां पर जाने का सबसे सही समय श्री कृष्ण जन्माष्टमी और राधा अष्टमी का होता है क्योंकि उस समय यहां हर्ष उल्लास के साथ जन्म उत्सव मनाया जाता है जिसमें सम्मिलित होने के लिए भारत के कोने कोने से भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के भक्ति में लीन भक्त दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं और उसी समय यहां पर श्री राधा कृष्ण की झांकियो का भव्य समारोह आयोजन किया जाता है
जिससे कि यहां चांदनी रात में लाइट का Reflection जब झांकियो पर पड़ता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो की कुदरत की कायनात बस यही पर समायी हुई है और इसी को देखने के लिए पर्यटक यहां पर बड़ी श्रद्धा के साथ भक्ति धाम मंदिर पहुंचते हैं और इस शानदार दृश्य का लुफ्त उठाते है इसके अलावा यहां और भी पावन शुभ अवसर जिसमें दिवाली दशहरा होली और मकर संक्रांति आदि जैसे त्योहारों पर भी यहां पर भक्तों का काफी भीड़ होता है लेकिन अगर आप यहां पर दर्शन करने के लिए भीड़भाड़ से बचना चाहते है तो आप इन सभी त्योहारों को छोड़कर के मनगढ़ के भक्ति धाम मंदिर कभी भी जा सकते हैं लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप भक्ति धाम मंदिर के दर्शन कब करना चाहते हैं
भक्ति धाम मंदिर कैसे पहुंचे
दोस्तों आप मानगढ़ के भक्ति धाम मंदिर कैसे पहुंचे वैसे तो आप यहां पर By train by bus by flight से बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं दोस्तों अगर आप मनगढ़ के भक्ति धाम मंदिर में दर्शन करने के लिए train से जाना चाहते हैं तो यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जंक्शन और कुंडा है जिसकी दूरी मनगढ़ टेंपल से लगभग 65 किलोमीटर और कुंडा से लगभग 60 किलोमीटर है और अगर आपको इस रेलवे स्टेशन के लिए direct train की सुविधा ना मिले तो आप प्रयागराज जंक्शन के लिए भी train कि सुविधा ले सकते हैं क्युकी प्रयागराज जंक्शन से मनगढ़ टेंपल की दूरी लगभग 61 किलोमीटर है
अगर आप मनगढ़ मंदिर flight से जा रहे हैं तो यहां का निकटतम Airport Prayagraj airport है यहां से मनगढ़ मंदिर की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है आप यहां से मानगढ़ मंदिर by bus by taxi के द्वारा मंदिर पहुंच सकते हैं और यदि आप मनगढ़ मंदिर Bus के द्वारा आना चाहते हैं तो आपको मनगढ़ मंदिर जाने के लिए Direct bus की सुविधा Prayagraj, Pratapgarh, Lucknow, Phapha Mau आदि जैसे शहरों से मिल जाएगी जिनके जरिए आप किसी भी शहर से इन शहरों तक पहुंच जायगे फिर वहां से बस लेकर के डायरेक्टर मनगढ़ मंदिर तक पहुंच सकते हैं
कहां पर रुके
जब आप मनगढ़ मंदिर पहुंच जाते हैं तो बात आती है रुकने की तो मनगढ़ मंदिर में कहां पर रुके वैसे तो यहां पर High Budget से लेकर Low Budget तक के कई सारे होटल और धर्मशाला मिल जाएगी जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार या फिर अपने बजट के अनुसार book करके रुक सकते हैं यदि आप यहां पर रुकने के लिए धर्मशाला लेते हैं तो उसका चार्ज लगभग 300 से 500 रुपए और होटल का लगभग 1000 से 2000 रूपए तक एक नॉर्मल होटल का होता है मगर यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप यहां रुकने के लिए धर्मशाला या होटल किस टाइप का लेते हैं
खाने पीने की सुविधा
दोस्तों अब बात करते हैं यहां पर खाने पीने की क्या सुविधा है वैसे तो आप यहां पर जिस भी होटल में रुके हैं वहीं पर आपको खाने पीने की हर एक सुविधा मिल जाएगी लेकिन अगर आप वहां पर खाना नहीं चाहते तो आपको प्रतापगढ़ मैं कई सारे Hotel Resturent and Street Food वाले मिल जाएंगे जहां आप जाकर के लगभग 100 से 150 रुपए में Per Thali भोजन कर सकते है आपके यहां पर घर जैसा खाना मिल जाएगा यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ Spicey Food का आनंद ले सकते हैं
मंदिर में दर्शन कैसे करें
दोस्तों अब बात करते हैं कि आप मनगढ़ मंदिर के दर्शन कैसे करें वैसे तो यहां पर दर्शन आप बड़े ही आराम से कर सकते हैं क्योंकि यह मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए हमेशा खुला रहता है जिससे कि यहां पर दर्शन करने में काफी कम भीड़ रहती है लेकिन अगर आप यहां पर दर्शन करने के लिए प्रमुख त्योहार जिनमे की जन्माष्टमी राधा अष्टमी दशहरा दिवाली आदि जैसे प्रमुख त्योहारों पर यहां आते है तो काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है जिससे यहां पर दर्शन करने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय भी लग सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप यहां पर घूमने के लिए कब आना चाहते हैं तो मंदिर के गर्भ ग्रह में आप पहुचिये और भगवान श्री कृष्णा और राधा जी के दर्शन करिए माथा टेकिये और यहां पर घूमने फिरने के बाद आप मंदिर से बाहर निकल जाएं
कितना खर्चा लगेगा
दोस्तों अब बात करते हैं कि मनगढ़ मंदिर के दर्शन करने और घूमने में आपका कुल कितना खर्चा लग सकता है वैसे तो यहां पर घूमने के लिए आपको एक ही दिन काफी है जिसमें आपका कुल खर्च लगभग 3000 से 4000 रूपए तक लग सकता है वहीं अगर आप यहां पर 2 day 1 night का trip plan करते हैं तो इसमें आपका कुल खर्चा लगभग 5000 रूपए तक लग सकता है लेकिन यह सारे खर्चे आपके ऊपर ही डिपेंड करते हैं क्योंकि आप यहां पर कहां कहां घूमेंगे क्या-क्या खरीदेंगे मनगढ़ मंदिर दर्शन करने के लिए आप किस राज्य या शहर से आ रहे हैं यह है सारे खर्चे आपके ऊपर ही निर्भर करते हैं यह खर्चे ऊपर नीचे भी हो सकते हैं और यदि आप अभी मानगढ़ मंदिर आ रहे हैं तो आपकी यात्रा मंगलमय हो मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से सारी जानकारी मिल गई होगी