Tirupati Balaji दर्शन यात्रा
दोस्तों तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए हजारों लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं और यदि आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह article आपके लिए काफी informative होने वाला है दोस्तों इस article मैं आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए हर छोटी बड़ी चीजों को बताने वाला हूं और यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है जैसे कि तिरुपति से तिरुमाला जाने के लिए बस कहां से मिलती है बस का किराया कितना होता है तिरुपति या तिरुमाला में रुकने के लिए room कहां मिलती है और यहां पर जो room मिलती है उसका चार्ज कितना होता है
इसके साथ ही तिरुमला में खाने पीने के लिए क्या क्या सुविधा मिलती है और तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए क्या क्या नियम है दोस्तों यह सारी बातें मैं एक एक करके आपको बताने वाला हूं तो आप इस article को अंत तक जरूर पढ़े बात करते हैं कि तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए यात्रा कैसे करें दोस्तों आप चाहे जहां से भी आ रहे हो सबसे पहले आपको तिरुपति पहुंचना होगा तिरुपति पहुंचने के लिए आप ट्रेन बस या फ्लाइट किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं इसके बाद बालाजी के दर्शन के लिए आपको तिरुपति से तिरुमाला जाना होता है
तिरुमाला की दूरी तिरुपति से लगभग 22 से 27 किलोमीटर की दूरी पर है बहुत सारे लोग तिरुपति से तिरुमाला जाने के लिए पैदल रास्ते का भी इश्तेमाल करते हैं दोस्तों अगर आप तिरुमला by रोड जाना चाहते हैं तो तिरुपति से तिरुमाला जाने के लिए कई सारे साधन उपलब्ध हैं जैसे की APSRTC द्वारा चलाई जाने वाला बस या फिर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के तरफ से भी फ्री बस सेवा चलाई जाती है इससे भी आप जा सकते हैं या तिरुपति रेलवे स्टेशन के बाहर या बस स्टैंड के पास हर 5 से 10 मिनट के अंतराल पर JEEP भी चलती है और यह प्राइवेट होती है जिसमें एक व्यक्ति का किराया 100 रुपए लगभग लिया जाता है आप चाहे तो प्राइवेट Cab and Taxi को भी बुक करके जा सकते हैं
खाने पीने की सुविधा
दोस्तों बात करें अगर तिरुपति में खाने पीने की सुविधा की तो यहां पर आपको कई सारे प्राइवेट रेस्टोरेंट्स मिलेंगे जहां पर veg nonveg खाना उपलब्ध रहता है हालांकि जो भी लोग तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं वह बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी भोजन करना refer करते हैं इसके लिए तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास या फिर RTC बस स्टैंड के पास कई सारे आपको प्राइवेट रेस्टोरेंट्स मिलेंगे जहां पर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता तो यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ या फिर अपनी फैमिली के साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं और यदि महंगाई की बात करें तो यहां पर 100 से 200 रुपए में एक आदमी भर पेट खाना आसानी से खा सकता है घर जैसा खाना यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा
दर्शन करने की टिकट
दोस्तों अब दर्शन टिकट की बात कर लेते हैं अगर आपने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यानी TTD के वेबसाइट से दर्शन टिकट की बुकिंग नहीं की है तो आप तिरुपति में सर्व दर्शन टोकन ले सकते हैं आपको बता दें कि अगर आप TTD के वेबसाइट से special entry दर्शन टिकट जो की 300 रुपए वाला होता है इसकी बुकिंग करते हैं तो इसमें आपको दर्शन करने में बहुत ही कम समय लगेगा अगर आप जनरल दिनों में आते हैं तो special entry दर्शन टिकट से आपको 2 से 3 घंटे में दर्शन हो जाता है
लेकिन अगर आप पीक सीजन में या weakend पर आते हैं तो इसमें 3 से 4 घंटे भी लग सकते हैं दर्शन करने में और अगर सर्व दर्शन टोकन लेकर जाते हैं तो इसमें जनरल दिनों में आपको 3 से 4 घंटे या 5 घंटे भी लग सकता है और अगर आप पीक सीजन में या weakend पर आते हैं तो सर्व दर्शन टोकन से दर्शन करने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है आप जब भी दर्शन करने के लिए आ रहे हो तो TTD के वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर ले जिससे कि आपको दर्शन करने में आसानी हो
तिरुमला में कहां पर रुके
दोस्तों तिरुमला पहुंचने के बाद सबसे पहले बात आती है कि तिरुमला में कहां पर रुके इसके लिए रूम कहां पर मिलेगा तो दोस्तों तिरुमला में रूम की बुकिंग online भी होती है और offline भी अगर आपने TTD के वेबसाइट से ऑनलाइन रूम की बुकिंग नहीं की है तो भी आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है यहां पर ऑफलाइन रूम की बुकिंग काउंटर से कर सकते हैं तिरुमला में कोई फेस्टिवल हो या तिरुमला का पीक सीजन में अगर आप आते हैं तो यहां पर ऑफलाइन काउंटर से रूम मिलना बेहद ही मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आप जनरल दिनों में आते हैं तो रूम मिलने की पॉसिबिलिटी ज्यादा होती है
बता दें कि तिरुमला में रूम की बुकिंग के लिए कई सारे काउंटर्स बने हुए है ज्यादातर लोग तिरुमला के CRO office से रूम की बुकिंग करते हैं और दोस्तों यहां पर रूम बुक करने के लिए आपको काफी लंबे लाइन में लगना होता है और इसके बाद काउंटर से आपके रूम की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल पर TTD के तरफ से एक मैसेज दिया जाता है और जब यह मैसेज आपको मिल जाता है तो आपको काउंटर पर जाकर पैसे जमा करने होते हैं यहां पर आप चाहे तो 50 रुपए 100 रुपए 1000 रुपए वाले रूम की बुकिंग कर सकते हैं
दोस्तों मान लीजिए कि किसी को रूम नहीं मिल पाया है तो तिरुमाला के CRO office के पास ही यात्री सदन है जहां पर फ्री लॉकर की सर्विस अवेलेबल है और यहां पर आप अपना आधार कार्ड दिखाकर फ्री लाकर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं प्रत्येक व्यक्ति को एक लाकर दिया जाता है जिसमें आप अपना सामान रख सकते हैं दोस्तों ऐसे तिरुमाला में और भी जगह पर लाकर अवेलेबल है जहां पर आप अपना सामान रख सकते हैं
अन्न प्रसाद की जानकारी
दोस्तों तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के बाद अब बात करते हैं तिरुमाला में मिलने वाले भोजन यानी अन्न प्रसाद की दोस्तों तिरुमाला में TTD के तरफ से सभी भक्तों को अन्न प्रसाद दिया जाता है और बिल्कुल फ्री में दिया जाता है जितने भी भक्त तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए तिरुमाला आते हैं सभी भक्त यहां का अन्न प्रसाद जरूर ग्रहण करते हैं तो दर्शन के बाद अन्न प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी भक्त जाते हैं दोस्तों तिरुपति बालाजी के मंदिर से लगभग 200 से 250 मीटर की दूरी पर स्थित है अन्न प्रसाद सेंटर
जब आप अन्य प्रसाद सेंटर में प्रवेश करते हैं तो यहां पर तिरुमाला की एक भव्य पेंटिंग दिखेगी और यह यहां की प्रसिद्ध पेंटिंग है यहां से आगे बढ़ते हुए हमें हाल में ले जाया जाता है जहां पर एक साथ हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है दोस्तों यहां पर केले के पत्ते में ही भोजन परोसा जाता है और यहां मिलने वाला अन्न प्रसाद बेहद ही स्वादिष्ट होता है अन्न प्रसाद ग्रहण करने के बाद आप मंदिर की और भी जगह घूम सकते हैं
जरूरी बातें
- दोस्तों तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जो भी लोग आते हैं इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो की तिरुमाला आकर मुंडन करवाते हैं तो आप भी मुंडन कराना चाहते हैं यानी तिरुपति बालाजी को अपने बाल दान करना चाहते हैं तो यहां पर जितने भी गेस्ट हाउस बने हैं या आपको जहां भी रुकना है वहां पर आसपास मे ही आपको कई सारे नाइ मिल जाएंगे जहा पर टोकन कटाने के बाद आप मुंडन करा सकते हैं मुंडन करने के बाद आप स्नान आदि भी कर ले इसके बाद तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जाएं
- दोस्तों जब आप दर्शन के लिए जाते हैं तो उस समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए बोला जाता है और अगर आपके पास मास्क नहीं होता है तो दर्शन लाइन में ही मास्क उपलब्ध कराया जाता है
- दोस्तों मैं यहां पर एक जरूरी जानकारी दे दू कि अगर आपने special entry दर्शन टिकट बुक किया है तो उसका प्रिंटआउट लेकर ही यहां पर आए क्योंकि अगर आप मोबाइल से दर्शन टिकट दिखाते हैं तो आगे आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि डिपॉजिट काउंटर पर आपका मोबाइल जमा कर लिया जाता है इसलिए अगर आपने दर्शन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है तो उसका प्रिंट आउट लेकर ही यहां पर आए